हमारी साईट पर पधारने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद | यदि आपके पास कोई सुझाव हो तो हमे जरुर बताये |

शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

SARVA KARYA SIDDHI SHABAR MANTRA | सर्व कार्य सिद्धि मंत्र



हमारे हिंदू धर्म में सबसे पहले जिस की पूजा होती है वह है भगवान श्री गणेश | किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले अक्सर आपने सुना होगा कि बोला जाता है “श्री गणेशाय नमः” | काम की सफलता के लिए और कार्य शुरू करने के लिए सबसे पहले भगवान श्रीगणेश को मनाया जाता है | तो आज मैं आपको उसी का एक मंत्र दूंगा जो कि बहुत अचूक है और वह हर हाल में आपके कार्य को सफल करेगा | अगर आपका कोई कार्य बहुत दिनों से रुका हुआ हो आप जिस कार्य में सफलता पाना चाहते हैं जो कार्य आप शुरू करना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि उस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई रुकावट ना हो चाहे वह कार्य किसी भी संबंधित हो चाहे वह आपके कारोबार संबंधी हो आपके प्रेम संबंधी हो जमीन से संबंधित हो या रिश्तो से संबंधित हो चाहे किसी भी संबंध में हो |


सबसे पहले आपको क्या करना है की बुधवार के दिन प्रातकाल जल्दी उठकर स्नान करके तैयार हो जाइए स्नान करने के बाद आप एक ऐसा मंदिर देख लीजिए जहां पर भगवान गणेश की मूर्ति हो अगर ऐसा न हो पाए तो आप अपने घर में पूजा स्थान पर जहाँ गणेश जी विराजमान हो वहां भी यह कार्य कर सकते हैं , या आप अपने पास भगवान गणेश की फोटो रख लीजिए |

अब आपको विधि के अनुसार पूजा करनी है और यह कार्य आपको बुधवार के दिन शुरू करना है |

आप अपना मुंह पूर्व दिशा की ओर रखें और लाल आसन पर आपको बैठना है | भगवान गणेश जी को केसर का तिलक माथे पर लगाना है और लाल फूल भगवान श्री गणेश के चरणों में आपको चढ़ाने हैं | फिर आपको कोई भी जाप माला लेनी है | उसके बाद मैं आपको जो मंत्र बताऊंगा उसको आपको एक माला जाप करना है एक माला जाप अर्थात 108 बार आपको मंत्र का उच्चारण करना है |

यह एक ऐसा बीज मंत्र है अगर आपने विधि पूर्वक 21 दिनों तक अगर यह मंत्र आपने किया तो आपको ऐसा शुभ समाचार मिलेगा और आपकी कार्य की सफलता के बारे में आपको ऐसा संकेत मिलेगा जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं | केवल आपको तन मन से इस विधिपूर्वक भगवान गणेश जी के मंत्र को बोलते हुए उनकी आराधना करनी है क्योंकि यह भगवान गणेश का सिद्धि मंत्र है|

मंत्र  “ॐ वर वरदाय विजय गणपति नमः”

इस मंत्र का आपको 108 बार 21 दिनों तक जाप करना है | अगर आपने सही तरीके से, सही नियम के अनुसार मंत्र जाप किए तो आप खुद ही देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपने जो सोचा है जो आपकी मनोकामना है जिसके लिए आपने यह कार्य किया है वह मनोकामना आपकी पूर्ण हो जाती है | आपके रुके हुए काम बन जाएंगे | आपने जिस भी कार्य को सोचकर भगवान गणेश के यह मंत्र का आपने जाप किया तो आपका हर रुका हुआ काम हो जाएगा आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी  |

गुप्त नवरात्रि में तंत्र साधना के महत्व का विस्तार

गुप्त नवरात्रि में तंत्र साधना के महत्व का विस्तार तंत्र साधना और गुप्त नवरात्रि के संबंध तंत्र साधना और गुप्त नवरात्रि का घनिष्ठ संबंध है। ...