हमारी साईट पर पधारने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद | यदि आपके पास कोई सुझाव हो तो हमे जरुर बताये |

मंगलवार, 26 जून 2018

Shabar Mantra Monthly e-Magazine


Shabar Mantra Monthly e-Magazine

NEW e-Magazine 
v Monthly e-Magazine Subscription
v Publish and delivery within 1 week of every month
v E-Magazine Contents :
Ø Monthly special Shabar, Vaidik Sadhna to chant on special time-period
Ø Tantra mantra yantra science, uses, theory
Ø Spiritual matters, solutions, inspirational stories
Ø Experience of Sadhakas
Ø Problems during Sadhnas
Ø Exact methods of chanting
Ø Guideline for Shabar and Vaidik Sadhnas
Ø  Answers to Sadhaka’s questions
Ø Astrology tips and hacks

Subscription at very low price
Ø Subscription for 1 month Rs. 51/-
Ø Subscription for 3 months Rs. 150/-
Ø Subscription for 6 months Rs. 290/-
Ø Subscription for 9 months Rs. 410/-
Ø Subscription for 12 months Rs. 551/-


प्रिय भगतो,

आपको यह जानकर बड़ा ही हर्ष होगा की अभी तक प्रकाशित शाबर मन्त्र भाग 1 से 13 तक की अपार सफलता के बाद जिसमे की बहुत से साधकों, नौसिखिये भगतो को बहुत ही लाभ पहुंचा और उन्होंने अपने प्रयोगों की जानकारी भी सकारात्मक तरीके से हमारे सामने प्रस्तुत की तो साथ ही कुछ भक्तो की इच्छा थी की हम कुछ न्य मासिक तौर पर आपके लिए विशेष प्रस्तुती करे तो  अब आपके लिए हम लेकर आये है मासिक ई-पत्रिका (e-Magazine)...


  • मासिक ई-पत्रिका (e-Magazine) प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में पूरा किया जायेगा और सब्सक्रिप्शन करने वाले भगतो को ईमेल के माध्यम से भेजी जाएगी |
  • मासिक ई-पत्रिका (e-Magazine) की सामग्री :
  1. मासिक विशेष शाबर/तांत्रोक्त साधना, सम्पूर्ण विवरण के साथ |
  2. तन्त्र मन्त्र यंत्र विज्ञान, प्रयोग व् नियम विवरण |
  3. आध्यात्मिक चर्चा, शंका-समाधान, प्रेरणादायक कहानी/तथ्य/घटना |
  4. विभिन्न साधकों के अनुभव चर्चा |
  5. साधनाओ के समय समस्या, सावधानिया विवरण |
  6. मन्त्र विशेष की जप विधियाँ, अनुष्ठान विधियाँ |
  7. साधकों के लिए शाबर मन्त्र/तांत्रोक्त मन्त्र का मार्गदर्शन |
  8. पाठकों के सवालों के जवाब |
  9. ज्योतिषीय उपाय आदि |



v कम से कम राशी पर मासिक सदस्यता

Ø 1 महीने के लिए सदस्यता मात्र  Rs. 51/-
Ø  महीने के लिए सदस्यता मात्र Rs. 150/-
Ø  6 महीने के लिए सदस्यता मात्र Rs. 290/-
Ø  9 महीने के लिए सदस्यता मात्र Rs. 410/-
Ø 12 महीने के लिए सदस्यता मात्र Rs. 551/-





Shabar Mantra Monthly e-Magazine

जुलाई महीने की मैगज़ीन उपलब्ध है | अभी डाउनलोड करें |





गुरुवार, 21 जून 2018

DISCOUNT FOR LIMITED PERIOD


प्रिय साधक ,

जैसा की आपको विदित है की अभी तक हमने अपनें ब्लॉग पर 12 इबूक्स का प्रकाशन किया है और अभी तक के भगतो ने, जिन्होंने इबूक्स को खरीदा, पढ़ा और प्रयोग किया उनकी और से हमे लगातार सकरात्मक परिणाम ही सुनने को मिल रहे है...


कुछ साधक जन ऐसे भी है जो हमसे लगातार कुछ छुट की मांग करते रहे है तो ऐसे में हमे यह निर्णय ललिया है की हम आपको भी इससे अवगत कराएं :
· अभी तक शाबर मन्त्र भाग 1 से 7 की वास्तविक मूल्य 2562  रूपए है लेकिन यह अभी 1891 रूपए में उपलब्ध है यानी के एक साथ खरीदने पर कुल  671 रूपए की छुट और साथ में इबूक्स भाग  8,9, 10 और 11 जिनका की मूल्य  1449 है वो आपको निशुल्क प्रदान की जाएगी | मतलब कुल 671 + 1449 =  2120 की बचत |

· शाबर मन्त्र भाग 1 से 8 की वास्तविक मूल्य 2928  रूपए है लेकिन यह अभी 2551 रूपए में उपलब्ध है यानी के एक साथ खरीदने पर कुल  377 रूपए की छुट और साथ में इबूक्स भाग  9, 10, 11, 12  और 13 जिनका की मूल्य  1785 है वो आपको निशुल्क प्रदान की जाएगी | मतलब कुल 777 + 1785 =  2162 की बचत |

· यदि अभी आप भाग 1 से 8 तक की इबूक्स खरीदते है तो यह इबूक्स आपको मात्र 2551 के बजाय 2251 में उपलब्ध हो जाएगी केवल एक PROMO CODE से :

DISCOUNT FOR LIMITED PERIOD SHABAR MANTRA


DISCOUNT FOR LIMITED PERIOD SHABAR MANTRA




PROMO CODE: DISC300


*ऑफर केवल सिमित समय के लिए ही उपलब्ध है | किसी भी समय यह ऑफर बंद किया जा सकता है |

बुधवार, 20 जून 2018

लोग हमारे बारे में क्या कहते है....

शाबर मंत्र की ईबुक्स खरीदने पर लोगो ने इनसे बहुत फायदा उठाया जिनमे बहुत से भगतों/ साधको ने हमे ईमेल के द्वारा बहुत ही आभार प्रकट किया और साथ ही अपने अनुभवों को भी हमसे सांझा किया। उन्होंने जिन मंत्रो/उपायों का प्रयोग किया और उनसे उन्हें क्या लाभ मिला, क्या अनुभव रहा आदि की संक्षिप्त विवरण अधोलिखित आपके समक्ष प्रस्तुत है


नमस्कार गुरु जी
आपकी देवी शाबर मंत्र की पांच पुस्तकें मैंने डाउनलोड की थी और उनमें से केवल मैंने दो ही मंत्रों का प्रयोग किया और मेरी हैरानी की बात की आपके दिव्य मंत्र भाग्य ही आपके दिए हुए मंत्र वाक्य ही बहुत ही पावरफुल है मेरी मंत्र साधना में रुचि बहुत है और जैसे कि मैंने इंटरनेट पर इस विषय पर बहुत ही खोज की है और बहुत ही ढेर सारे मंत्रों को भी मैंने देखा है लेकिन जैसा कि आपने ईबुक में मंत्र दिए उनमें से 1% मंत्र भी इंटरनेट पर नहीं मिलते हैं अब मैं अपना अनुभव आपको बताना चाहती हूं कि मैंने सबसे पहले तो गृह रक्षा मंत्र का प्रयोग किया क्योंकि अक्सर मेरे घर में लड़ाई झगड़े का माहौल घर का कोई ना कोई सदस्य बीमार और घर के लोगों में मन-मुटाव आम बात थी आपकी बताई विधि के अनुसार मैंने मंत्र का प्रयोग किया और अपने घर को सुरक्षा घेरे में किया और उसका परिणाम यह रहा कि अब घर में बिल्कुल सुख शांति का माहौल है और सदस्यों में किसी भी प्रकार का भेदभाव भी नहीं रहा दूसरा मेरे पति-देव अक्सर मेरी बातों का कोई ध्यान नहीं देते थे और ना ही मेरे बारे में कोई चिंता करते थे लेकिन अब मैं बता नहीं सकती कि मैं कितनी खुश हूं क्योंकि मेरे पति हमेशा अपने घर परिवार के साथ साथ मेरी भी केयर करते हैं देखभाल करते हैं धन्यवाद गुरु जी आपका जो आपने इतने बढ़िया और सरलता से सिद्ध होने वाले साबर मंत्रों का संग्रह आम लोगों के लिए रखा है आप को शत शत प्रणाम


प्रणाम गुरुजी
मेरा नाम राजीव यादव है और मैं एक शाबर मंत्र का साधक तथा प्रसंसक हु। मैं नजफगढ़, दिल्ली से हु। मेने आपकी ईबुक्स खरीदी और अपने मित्र को भी मेने आपकी ईबुक्स का लिंक दिया।
आपको मैं हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हु क्योंकि आप मानवता के लिए बहुत बढ़िया कार्य कर रहे है। आपकी पुस्तकों में एक चीज़ मुझे बढ़िया लगी कि आज तक कितनी ही पुस्तको का अध्ययन किया और साधनाये की लेकिन आपकी पुस्तको की बात ही निराली है, ऐसा लगता है कि आप ने किसी महाज्ञानी से ऐसे मन्त्र दीक्षा ग्रहण की होगी क्योंकि आपके मन्त्र कहीं भी नही मिलते, किसी अन्य पुस्तक में आज तक नही देखने को मिले।
एक बार फिर मै आपको हार्दिक धन्यवाद देता हूँ, परमात्मा व गुरुदेवजनो का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहे।




सूरज, फरीदाबाद
नमस्कार गुरु जी मेरा नाम सूरज है और मैं फरीदाबाद का रहने वाला हूं गुरु जी मैंने आपकी इ बुक्स डाउनलोड की और मैंने शाबर मंत्र भाग 1 का बहुत ही गहन अध्ययन किया और पाया कि वाक्य में ही हम जिस विधि से जिस विधि से अभी तक शाबर मंत्रों को सिद्ध करने की पढ़ते आ रहे थे पुस्तको वह इंटरनेट के माध्यम से तो उससे हमें कोई फायदा नहीं हो रहा था लेकिन आपने जैसा तरीका बताया उस तरीके से भी मैंने आपके ही साबर मंत्रों को सिद्ध किया और वाह मजा आ गया की मंत्र सिद्धि हुए और उनकी सिद्धि का मुझे आभास भी हुआ।
आपकी पुस्तके के बारे में गुरुजी जितना भी कहा जाए उतना कम है आशा करता हूं कि आप भविष्य में भी और भी बहुत सी अच्छी-अच्छी प्रमाणित साधनाएं पेश करेंगे और इसी तरह लोगों की भलाई का कार्य हमेशा करते रहेंगे धन्यवाद







जिन लोगो ने ebooks खरीदी है और पढने के बाद क्या प्रयोग किया और क्या अनुभव रहा कृप्या यहाँ  जरुर बताये ताकि अन्य लोगो को भी इसका फायदा हो सके |

अभी तो बाकी है और भी.......
शायद आपके ही विचार हो

गुरुवार, 14 जून 2018

विवाह का मुस्लिम मन्त्र

यदि किसी कन्या की विवाह में बाधा आती हो या कोई कन्या किसी विशेष से ही विवाह करना चाहती हो लेकिन कोई बाधा बिच में हो या किसी कारण से यदि किसी का रिश्ता टूट गया हो तो इस मन्त्र के जाप से रिश्ता दोबारा जुड़ जाता है | इस मन्त्र को अनेको कार्यो के लिए इस्तेमाल किया जाता है पर इस मन्त्र का अधिक प्रयोग विवाह मन्त्र के रूप में ही किया जाता है |


|| मख्नो हाथी जर्द अम्बारी,
उस पर बैठी कमाल खां की सवारी
कमाल खां कमाल खां मुग़ल पठान
बैठे चबूतरे पढ़े कुरान
हजार काम दुनिया का करे
एक काम मेरा कर
न करे तो
तीन लाख तैंतीस हजार
पैगम्बरों की दुहाई ||


यदि किसी के विवाह में समस्या आ रही हो तो इस मन्त्र को हर रोज पांच अगरबत्ती जलाकर पश्चिम की ओर मुख करके नमाज़ की मुद्रा में बैठ कर सवा घंटा या 11 माला जाप शाम के समय करे | कुछ दिनों में ही रिश्ता हो जायेगा | अगर जप सुबह शाम दोनों समय करे तो और भी अच्छा है | अक्सर इस प्रयोग का सफल होना 11 या 21 दिन में सम्भव है |

शुक्रवार, 8 जून 2018

शाबर मन्त्र भाग-13 तन्त्र सामग्री और उनके प्रयोग

शाबर मन्त्र भाग-13 तन्त्र सामग्री और उनके प्रयोग 



तन्त्र में प्रयुक्त की जाने वाली गुप्त तांत्रिक वस्तुए जिनको आपने आजतक इंटरनेट में नाम भी नही सुना होगा और ना ही किसी भगत ने आज तक ऐसी वस्तुओ का जिक्र ही किया होगा |अभी तक आपने इन्टरनेट की दुनिया से तन्त्र के क्षेत्र में जो भी कुछ जाना है कि किन-किन वस्तुओं का तन्त्र में प्रयोग किया जाता है, तो यह मेरा दावा है की आप इन्टरनेट पर उन सभी सामग्रियों की जानकारी प्राप्त नही कर सकते जिनको इस छोटी सी ebook के माध्यम से दर्शाया जा रहा है | और अक्सर बड़े-बड़े भगत लोग उन समाग्रियो के विषय, प्रयोग, नाम, मन्त्र आदि को छुपा कर रखते है और केवल घरेलू परम्परा में ही केवल अपने खास भगत या रिश्तेदार को ही बताते है जैसे की तन्त्र में प्रयुक्त होने वाले 52 दाने | इन दानों को कैसे प्रयुक्त किया जाता है और इनके साथ किस मन्त्र का प्रयोग किया जाता है ये बाते आपको हर कोई नही बताता और मै तो यहाँ तक कहूँगा की इनका प्रयोग एक गुरु अपने खास शिष्य को भी नही बताता है | आप इसी ebook में बहुदा प्रयोग की जाने वाली तंत्र सामग्रियों के विषय में जानेंगे जैसे तंत्र दानो के प्रयोग ( जैसे भुत दाना, प्रेत दाना, बेताल दाना, वीर दाना, जींद दाना, पलित दाना, मसान दाना, खबीस दाना, देवी दाना, देवता दाना, पितृ दाना, और भी ऐसे 52 दानों के विषय में वर्णन और प्रयोग बताये गये है |) काली हल्दी, इन्द्रजाल, कपूर, आक का पौधा, नागकेसर, बिल्ली, दूर्वा, अश्व (वाहन) नाल, गोमती चक्र, गोरखमुंडी तंत्र:, हत्थाजोड़ी, इन्द्रजाल तंत्र, वनस्पति के तान्त्रिकीय टोटके, मोरपंख, गोरोचन, सियार सिंगी, आपामार्ग और भी एनी काई तांत्रिक सामग्रियों का सविस्तार वर्णन किया गया है और उनको किस तरह से प्रयोग किया जाता है और किन मन्त्रो के द्वारा इनको चलाया जाता है आदि अनेक बातो का विवरण इस ebook में बताया गया है | 

शाबर मन्त्र भाग-12 सन्तान योग


                                                                                                                           
 


शाबर मन्त्र भाग-12  में शक्तिशाली शाबर मंत्रो, तंत्रों व यंत्रो व् टोटको को सम्मिलित किया गया है जो की ग्रामीण परिवेश  में अक्सर प्रयोग में लाये जाते है जिनके द्वारा सन्तान की इच्छा रखने  वाले  युवक व् युवतिया, महिला व् पुरुष, अथवा पति-पत्नी, नि:सन्तान दम्पति अपने जीवन को बिना पापा-मम्मी सुने व्यर्थ समझते है, उनके घर भी इश्वर की असीम अनुकम्पा से बच्चो की किलकारी सुनाई पड़ती है | शादी केवल दो शरीरो का मिलन ही नहीं बल्कि दो आत्माओ का मिलान होता है | शादी से दो परिवार आपस में एक दुसरे से जुड़ते है और शादी के बाद फिर एक नयी आत्मा/जीव को इस धरती पर एक नया जन्म मिलता है आपकी संतान के रूप में आपके और आपके हमसफर के सहयोग से, परन्तु यह एक बहुत ही बड़ा दुर्भाग्य है की  शादी के बाद अगर संतान न हो | तो यह नि:सन्तानता अपके लिए एक सबसे बड़ी अकाट्य परेशानी का कारण बन जाती है क्योकि हमारा यह महान समाज उस औरत को जीने नहीं देता, उसे ताने मारता है "बाँझ"  का नाम उसे दिया जाता है | परिवार में मदभेद होने लगते है और कई बार बात तलाक तक पहुच जाती है |
संतानहीनता  अर्थात् जब आप बच्चे को जन्म देने में असमर्थ हों | अधिकांश पुरुष और महिलाएं यह मानते हैं कि वे बच्चे को जन्म दे सकेंगे | लेकिन सच्चाई यह है कि हर दस में से एक दंपति को गर्भधारण में कठिनाई होती है | कुछ महिलाएं तथा पुरुष बच्चा नहीं चाहते हैं | लेकिंन जो दंपति बच्चे की आशा करते हैं, उनके लिए संतानहीनता दुख, दर्द , क्रोध तथा निराशा का कारण बन जाती है |
प्राय: ही संतानहीनता का दोष महिला के सिर पर थोंप दिया जाता है परंतु लगभग आधे मामलों में इसके लिए पुरुष लोग भी जिम्मेवार होते है | कभी-कभी पुरुष इस बात पर विश्वास नहीं करता है कि यह समस्या केवल उसके ही कारण हैं, या इसके लिए दोनों जिम्मेवार हैं | वह ग़लत फ़हमी या अज्ञानता के कारण ऐसा सोच सकता है कि क्योंकि वह मैथुन क्रिया करने में सक्षम हैं, इसलिए संतानहीनता के लिए वह जिम्मेवार नहीं हो सकता | इस कारण वह अपनी जांच करने से मना कर सकता है तथा उसे इस बात पर क्रोध भी आ सकता है जब पुरुष को उसकी सन्तान उत्पत्ति सामर्थ्यता का परीक्षण करवाने को कहा जाए | अधिकतर यह इसलिए होता है, क्योंकि समाज में संतानहीनता को शर्म की निगाह से देखा जाता है और पुरुष के लिए बच्चे पैदा करना मर्दानगी की निशानी समझी जाती है | 
अत: आप लोगो की भलाई के लिए इस eBook में उन सभी मन्त्र, तन्त्र, यंत्र, टोटको आदि का वर्णन किया गया है जो की किसी सन्तान की इच्छा रखने वाले दम्पति की इच्छा पूरी कर सके |

भाषा: हिंदी            मूल्य: 351/-

शाबर मन्त्र भाग-11 विवाह उपाय



बुधवार, 6 जून 2018

शक्तिशाली मन्त्र



शक्तिशाली मन्त्र
|| ॐ नमो आदेश गुरु को
घोर घोर इन घोर
काजी की किताब घोर
मुल्ला की बांग घोर
रैगर का कुण्ड घोर
धोबी का कुण्ड घोर
पीपल का पात घोर
देव की दीवाल घोर
आपकी घोर बिखेरता चल
पर की घोर बैठता चल
वज्र का किवाड़ तोड़ता चल
सार का किवाड़ तोड़ता चल
कुण कुण सो बन्ध करता चल
भूत को
पलीत को
देव को
दानव को
दुष्ट को
मुष्ट को
चोट को
फेट को
मेले को
धुएले को
उलके को
बुलके को
हिंडके को
भीन्डके को
आपरी को
पराई को
भूतनी को
पलितनी को
डंकनी को
स्यारी को
भूचरी को
खेचरी को
कलुवे को
मलुवे को
उतकी मथवाय को
ताप की तिजारी को
माथा की मथवाय को
मगश की पीड़ा को
पेट की पिप्द को
सांस को
कांस को
मरे की मुसान को
कुण कुण का मुसान
कचिया मुसान
भूकिया मुसान
किटिया मुसान
चिड़ि चौपरा का मुसान
नुह्या मुसान
इन्हा को बन्ध करी
एड़ी की एड़ी बन्ध करी
पीड़ा की पीड़ा बन्ध करी
जांघ की जाड़ी बन्ध करी
कटयां  की कुड़ी बन्ध करी
पेट की पीड़ा बन्ध करी
छाती की शूल बन्ध करी
नव नाड़ी
बहत्तर कोठा
रोम रोम में धर
पिण्ड में दखल कर
देश बंगाल का
मनसाराम सेवड़ा
आकर मेरा काज सिद्ध न करे
तो गुरु उस्ताद से लाजे
शब्द साचा
पिण्ड काचा
फुरो मन्त्र
इश्वरी वाचा ||

  
विधी - इस मंत्र की सिद्धी के लिए शिव मन्दिर या निर्जन स्थान में रविवार की रात्रि के समय 21 दिन तक रोज 108 बार जप करे | धुप दीप करेम सुगन्धित इत्र का प्रयोग करे व मॉस-मदिरा का भोग मनसाराम अघोरी के लगाये | ऐसा 21 दिनों तक करना है ऐसा करने से मन्त्र सिद्ध हो जायेगा | प्रत्येक रविवार को भी इसे करते रहना चाहिए |
किसी भी व्यक्ति के शरीर में किसी भी प्रकार का दर्द हो, पीड़ा हो, बीमारी हो, तनाव हो, भूत-प्रेत-जादू-टोना, बुरी नजर, देवी-देवता के कोप आदि समस्त कष्टों से छुटकारा पाया जा सकता है | रोगी को मोर पंख से 7 बार झाड़े, ऐसा 3 रविवार करने पर समस्त बाधाये शांतत हो जाएगी |

Diwali 2024 Laxmi Puja Muhurat Timing | Diwali on 31 Octover ? or 01 November?

  दीपावली  2024  शुभ मुहूर्त हिंदू धर्म में दिवाली का बहुत अधिक महत्व होता है। दिवाली के पावन पर्व की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है। धनतेरस ...