हमारी साईट पर पधारने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद | यदि आपके पास कोई सुझाव हो तो हमे जरुर बताये |

शनिवार, 27 अक्टूबर 2018

DEEWALI OFFER

हमेशा की तरह इस बार भी हम आपके लिए लायें  है शुभ दीवाली का विशेष ऑफ केवल सिमित समय तक के लिए ही वैध है |

आज तक आपने कई तन्त्र मन्त्र की पुस्तकें देखि और पढ़ी होगी, लेकिन जेसा की मैं आपको EBOOK में मत्रों का संग्रह दे रहा हूँ वेसी आपने ना तो देखि होगी और ना ही सुनी होगी | ऐसे ऐसे मन्त्र, तन्त्र, यन्त्र प्रयोग इस पुस्तक में दियें गये है जोकि कई हजारों लाखों रुपये खर्च करने पर भी सिद्ध महापुरुष / भगत / साधक  लोग किसी को नही बताते | ये मन्त्र ऐसे है जोकि छोटी से छोटी साधना की पूर्ति करने व जप करने से ही मन्त्र के देवी देवता / वीर / सिद्ध शक्ति / सिद्ध आत्मा अपना प्रभाव तुरंत ही दिखाने लगते है |


इन मंत्रों के सभी मंत्र, यंत्र, यंत्र, कार्यवाही और उनके तरीकों को आज के चरम समय को देखकर चिन्हित किया गया है, ताकि आम लोग जो भी कोई अन्य काम करते है वे भगत लोग, इस भारतीय प्राचीन शाबर मन्त्र ज्ञान शक्ति का लाभ उठा सकते हैं। आपने आज तक कई किताबें पढ़ी हैं, जिसमें इस तरह के तरीकों का विवरण, जप और पूजा सामग्री , समय अवधि, दी जाती है कि आप केवल पढ़ने के बाद ही पाठकगण टूट से जाते हैं और उन पुस्तकों में लिखी सभी बातो का पालन करना एक आम आदमी के लिए सम्भव भी नही होता, लेकिन यहाँ हमारे द्वारा तैयार शाबर मन्त्र की पुस्तक/पुस्तकों में सभी विधियां सरल रूप से दर्शायी गई हैं जिनको की कोई भी पढ़ा-लिखा या अनपढ़ या महिला-पुरुष कोई भी साधना करने का इच्छुक, सभी अच्छी तरह से पूर्ण कर पाएंगे, क्योंकि हमने इन शाबर मन्त्रो की ईबुक्स में केवल जप-ध्यान-जप संख्या-अनिवार्य वस्तु का ही विवरण दिया है जिनका की वास्तव में प्रयोग होना है साधना के दौरान | 
जो भी भगत्त भाई मन्त्र विद्या सीखना चाहता है लेकिन सच्चा गुरु नही मिल पाने के कारण साधना नही कर पा रहा है तो उनके लिए यह पुस्तके अमूल्य ज्ञान की निधि साबित होगी | और जिन्हें गुरु कृपा से कुछ सिखने को मिला उनके लिए यह ईबुक्स और भी ज्ञान वर्धक रहेगी  और साथ ही अपनी शक्तियों-सिद्धियों को और भी बढ़ा सकेंगे|

जैसा की आपको ज्ञात है की अभी तक हमने शाबर मन्त्र पुस्तक के कुल 14 भाग ईबुक के रूप में प्रकाशित किये है जिनका की हमारे पाठकगण बहुत लाभ ले चुके है और समय समय पर हमे सुचना देते रहते है की उन्होंने किस मन्त्र, तन्त्र आदि का प्रयोग किया, किस विषय/कार्य के लिए किया और उन्हें कैसा परिणाम मिला |  और साथ ही हमारे बहुत से पाठकगण हमसे अपनी समस्याओं ईमेंल के द्वारा व् फोन कॉल के द्वारा शेयर करते है और अपनी समस्याओ के  उचित समाधान भी प्राप्त करते है |
अभी तक हम अपने पाठकों को सभी ईबूक्स अलग अलग भागो में भेजते थे जिसमे समय भी लगता था और  कई बार बहुत से भाईयो को सभी ईबुक्स ढूंढने में भी समय लगता था अत: अब हम प्रस्तुत करते है 

  शाबर मन्त्र महाशस्त्र 

जोकि केवल एक ही ईबुक है और इसी ईबुक में सभी शाबर मन्त्र के भाग 1 से 14 तक के सम्पूर्ण मन्त्र-तन्त्र-यंत्र-टोटके आदि दिए गये है | जिससे की पाठकों को बार बार अलग-अलग ईबुक्स को ढूँढना, खोजना आदि परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा | 


शाबर मन्त्र महाशस्त्र शाबर मन्त्र संग्रह PDF



शाबर मन्त्र की सभी ईबुक्स भाग 1 से 14 तक का वास्तविक मूल्य : 4964/- रूपए है | और इन ईबुक्स की कीमत पाठकों के लगातार सकारात्मक सफलता को देखते हुए समय समय पर आगे बढ़ाई जाती रही है| लेकिन अगर आप अभी 

शाबर मन्त्र महाशास्त्र 

को खरीदते है तो दिवाली के शुभ अवसर पर 
आपको मात्र  2100/- रुपये 
में प्राप्त हो जाएगी | 

यह ऑफर केवल सिमित 
समय तक के लिए ही है |

और साथ ही 
आपको मिलेगी ई-मैगज़ीन 
अक्टूबर व्  नवम्बर महीने की विशेषांक 
नि:शुल्क 

DOWNLOAD NOW!









कोई टिप्पणी नहीं:

गुप्त नवरात्रि में तंत्र साधना के महत्व का विस्तार

गुप्त नवरात्रि में तंत्र साधना के महत्व का विस्तार तंत्र साधना और गुप्त नवरात्रि के संबंध तंत्र साधना और गुप्त नवरात्रि का घनिष्ठ संबंध है। ...