हमारी साईट पर पधारने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद | यदि आपके पास कोई सुझाव हो तो हमे जरुर बताये |

रविवार, 17 सितंबर 2017

नवरात्रि शुद्ध पूजन विधि




माँ नवदुर्गा को इस बार प्रसन्न कीजिये उचित व शुद्ध पूजन विधि के द्वारा।
विधि की ईबुक तैयार हो गई है जो कि आप यहाँ से निःशुल्क या स्वेच्छा से डाऊनलोड कर सकते हैं
माँ दुर्गा आपकी समस्त प्रकार से रक्षा करें, समस्त पापों का विनाश करें, समस्त दुखों का विनाश करें, व आपकी झोली खुशियों से भर दे।


घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

जिन घरों में नवरात्रि पर घट-स्थापना होती है उनके लिए शुभ मुहूर्त 21 सितंबर को सुबह 06 बजकर 03 मिनट से लेकर 08 बजकर 22 मिनट तक का है। इस दौरान घट स्थापना करना अच्छा होता है।


किसी भी वक्त कलश स्थापित कर सकता है

वैसे नवरात्र के प्रारंभ से ही अच्छा वक्त शुरू हो जाता है इसलिए अगर जातक शुभ मुहूर्त में घट स्थापना नहीं कर पाता है तो वो पूरे दिन किसी भी वक्त कलश स्थापित कर सकता है क्योंकि मां दुर्गा कभी भी अपने भक्तों का बुरा नहीं करती हैं।
  • अभिजीत मुर्हूत 11.36 से 12.24 बजे तक है।
  • देवी बोधन 26 सितंबर मंगलवार को होगा। 
  • बांग्ला पूजा पद्धति को मानने वाले पंडालों में उसी दिन पट खुल जाएंगे। 
  • जबकि 27 सितंबर सप्तमी तिथि को सुबह 9.40 बजे से देर शाम तक माता रानी के पट खुलने का शुभ मुहूर्त है।
नवरात्र में मां के 9 रूपों की पूजा होती है...

  • 21 सितंबर 2017 : मां शैलपुत्री की पूजा 
  • 22 सितंबर 2017 : मां ब्रह्मचारिणी की पूजा 
  • 23 सितंबर 2017 : मां चन्द्रघंटा की पूजा 
  • 24 सितंबर 2017 : मां कूष्मांडा की पूजा 
  • 25 सितंबर 2017 : मां स्कंदमाता की पूजा 
  • 26 सितंबर 2017 : मां कात्यायनी की पूजा 
  • 27 सितंबर 2017 : मां कालरात्रि की पूजा 
  • 28 सितंबर 2017 : मां महागौरी की पूजा 
  • 29 सितंबर 2017 : मां सिद्धदात्री की पूजा
  • 30 सितंबर 2017: दशमी तिथि, दशहरा


कोई टिप्पणी नहीं:

Diwali 2024 Laxmi Puja Muhurat Timing | Diwali on 31 Octover ? or 01 November?

  दीपावली  2024  शुभ मुहूर्त हिंदू धर्म में दिवाली का बहुत अधिक महत्व होता है। दिवाली के पावन पर्व की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है। धनतेरस ...