हमारी साईट पर पधारने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद | यदि आपके पास कोई सुझाव हो तो हमे जरुर बताये |

शनिवार, 18 नवंबर 2017

घर में धन वृद्धि और बरकत, सुख शांति व अन्य परेशानियों के लिए सरल टोटके

घर में धन वृद्धि और बरकत, सुख शांति व अन्य परेशानियों के लिए 
सरल टोटके 

  • आपका खर्चा बढ़ा हुआ है या आपकी अपने रिश्तेदारों से नहीं बनती हैं तो रसोईघर में बैठकर खाना खाएं 
  • आपको नींद नहीं आ रही है, मन परेशान है तो रात को सोते समय पलंग के नीचे या सिरहाने एक लोटे में पानी भरकर रखें और फिर बाद में अगले दिन घर के मुख्‍य द्वार के आधा दाएं एवं आधा बाएं डाल दें। ऐसा करने से परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी। 
  • रात को सोते समय पलंग के नीचे या सिरहाने में एक लोटे में जल भरकर रखें और अगले दिन गमलों या क्‍यारियों में डाल देंगे तो अकारण झगड़े, अपमान, रोग, झूठा आरोप आदि से बचाव होगा | 
  • जब भी आपको शमशान में जाने का अवसर मिले तो वहां दूजों की नजर बचारक एक दो रुपए गिरा दें, ऐसा करने से दैविय सहायता मिलती है या यूं कह लीजिए कि अचानक आपदा आ जाने पर बचाव हो जाता है | 

  • बुधवार को पहले किन्नरों को कुछ पैसे दान दे फिर कुछ पैसे उनसे उनके पास से आशीर्वाद के रूप में ले ले | उन पैसो को पूजा के स्थान पर रखकर धुप बत्ती दिखाए और हरे कपडे में लपेटकर धन वाले स्थान पर रख दे | 
  • एक कमल पर बैठी हुई लक्ष्मी जी की फोटो लाये जिसमे दो हाथी सुँढ़ उठाकर हो उसे अपनी तिजोरी के दरवाजे पर ऊपर की तरफ चिपका दे , घर में बरकत होने लगेगी | 
  •  साईं जी की 9 परिक्रमा करे अपनी आवश्यकता को मन में दोहराए , गुलाब की अगरबती जलाये , श्वेत वस्त्र पहन कर करें . लाभ होगा | 
  • घर मे क्लेश का वातावरण अचानक से हो जाए तो थोडा नमक ले कर उसे अपने कंधे पर रख कर उत्तर दिशा की तरफ मुख कर 11 बार निम्न मंत्र का उच्चारण करे | “ ॐ उत्तराय सर्व बाधा निवारणाय फट्” उस नमक को फिर हाथ मे ले कर घर के बाहर थोडी दूर कही रख दे तो घर मे क्लेश का वातावरण दूर होता है | 
  • 11 पीपल के पत्तो को गंगाजल से धोकर 7 मंगलवार 7 बार राम लाल चन्दन से लिखकर हनुमान जी को चढ़ाएं |
  •  शुक्ल पक्ष के पहले बुधवार को सफेद कपडे के झंडे को पीपल के वृक्ष पर लगायें |  
  • पति से कहे कि पायल शुक्रवार को खरीद कर आपको गिफ्ट करे सलिल के कपडे पर रखकर लक्ष्मी जी के सामने 5 बार उन पर केसर का तिलक करे और माँ से प्रार्थना करे कि माँ धन आये, श्री सूक्त का पाठ करें , 15 मिनट बाद वो पायल पहन ले , जब भी पूजा-पाठ करे दो बार उस पायल को छनका ले और खुशियों कि प्रार्थना करें | यह प्रयोग महिलाओं के द्वारा किया जाना चाहिए | 
  • चांदी कि बांसुरी को लाल साटन (सूती) कपडे में बांधकर लक्ष्मी जी कि तरह पूजा करे फिर लक्ष्मी जी की पूजा करे फिर श्री सूक्त का पथ करे फिर थोड़ी देर के बाद बांसुरी को उठाकर धन वाले स्थान पर रख दे | 
  •  अपनी खुराक या भोजन की थाली से तीन कौर (निवाले) या श्रद्धानुसार भोजन जो देना चाहें गाय, कौए एवं कुत्ते के लिए निकाल कर अलग रख दें | ये दान आपको जीवन में आने वाली समस्‍याओं से मुक्‍त करके सुख-शान्ति, बरकत, धन, सन्‍तान सुख आदि से परिपूर्ण करेगा। इसे आजीवन भी कर सकते हैं | 
  •  चौका प्रारम्‍भ करते समय या सर्वप्रथम गैस जलाकर तवा गर्म करें और फिर उस पर पानी का छींटा मारें, पानी उड़ जाएगा और फिर उस पर तीन रोटी गाय, कौए एवं कुत्ते के‍ लिए बनाकर उनको खाने को दें | गाय की रोटी घर में बरकत व शान्ति लाती है, कौवे की रोटी धन वृद्धि करती है और कुत्ते की रोटी सन्‍तान की समस्‍याएं दूर करके सन्‍तान की उन्‍नति व उसके सुख में वृद्धि करती है | इसे आजीवन भी कर सकते हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

Bhagat Ki Bhagtai eBook Download | Sharir Me Devi Devta Pitru Ki Swari/Chaawa Aana

  भगत की भग्ताई: देवी-देवताओं की सवारी और भगतों की विडंबना   शरीर में देवी देवता सवार होना || क्या भूत प्रेत सच में है|Possession Syndro...